Home Loan Insurance Benefits: जानें हिंदी में बड़े फायदे
यह लेख Home Loan Insurance Benefits in Hindi: जानें हिंदी में बड़े फायदे पर आधारित है जिसमे हम इस लेख में विस्तारपूर्वक होम लोन इंश्योरेंस के फायदे को जानेंगे और समझने का प्रयास करेंगे।
अगर आप भी Home Loan Insurance Ke Fayde के बारे में पुरे विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस लेख को सुरु से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
Home Loan Insurance Benefits: जानें हिंदी में बड़े फायदे |
फ्रेंड्स Home Loan Insurance को Loan Protection Plan या फिर Mortgage Insurance Plan के नाम से भी जाना जाता है।
यह इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोगो के लिए होती है जो किसी बैंक व कंपनी से लोन लेकर घर फ्लैट या आदि कोई संपत्ति खरीदते है।
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने लोन पर कोई प्रॉपर्टी जैसे की घर या फ्लेट ली है और अगर उस व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती है।
जैसे की उनकी किसी कारणवश मिर्त्यु हो जाती है या फिर उस व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है या कोई मेंटल डिश-आर्डर से ग्रस्त हो जाते है।
तो ऐसे में होम लोन इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति के बाकि के बचे रकम अर्थात बैलेंस को उस कंपनी को देते है कंपनी या बैंक से व्यक्ति ने घर व फ्लेट के लिए लोन लिया था।
होम लोन इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा यही होता है की किसी व्यक्ति जिसने घर व फ्लेट किसी बैंक से लोन लेकर खरीदी थी।
उसके साथ कुछ गलत होने पर लोन का पूरा पैसे होम लोन इंश्योरेंस कंपनी बैंक को देगी जिससे की घर के अन्य सभी फॅमिली मेम्बर पर बैंक को लोन चुकाने का वित्तीय बोज न आये।
Home Loan Insurance Benefits: जानें हिंदी में बड़े फायदे
Home Loan Insurance Benefits Hindi Me: होम लोन इंश्योरेंस के एक दो नही बल्कि इसके कई सारे फायदे है जिसे निचे एक एक करके पुरे विस्तारपूर्वक बताया और दर्शाया गया है।
Loan Repayment Assurance: ऋण चुकौती आश्वासन
अगर किसी व्यक्ति ने किसी बैंक से घर या फ्लेट आदि के लिए लोन लिया हुआ है और ऐसे में अगर उस व्यक्ति की मौत हो जाती या या वह व्यक्ति विकलांगता से ग्रसित हो जाता है।
या उस व्यक्ति को कोई ऐसी गंबीर रोग हो जाती है जिसके कारण वह दुबारा काम करने लायक नही रह जाता तो इस केस में इंश्योरेंस पॉलिसी उस व्यक्ति के द्वारा लिए गए लोन के बकाया राशी को भर देती है।
इसका सबसे बड़ा फायदा व्यक्ति के घरवालों यानि आपके परिवार पर लोन चुकाने की चिंता नही होती है, क्योकि लोन की पूरी बकाया धन राशी इंश्योरेंस कंपनी हे फुलफिल करती है।
Financial Protection for Family: परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा
अगर किसी कारणवश लोन लेने वाले पर्सन की मृत्यु हो जाती है और संजोग से उस पर्सन ने home loan insurance करवा रखी थी।
तो ऐसे में घर व परिवार के किसी भी फैमिली मेम्बर को लोन के बचे पुरे या आधे इनस्टॉलमेंट भरने का भोज नही उठाना पडता है।
ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी बैंक से डायरेक्टली संपर्क करके लोन के बचे पुरे या आधे इनस्टॉलमेंट राशी को भर देती है।
Coverage for Critical Illnesses: गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज
भारत में बहुत से ऐसे होम लोन इन्सुरंस कंपनीज हैं जिनके कई पॉलिसीस में गंभीर बिमारियों होने पर कवरेज देने का प्रावधान है।
अगर किसी पर्सन ने होम लोन इन्सुरंस लिया हुआ है और अगर उस पर्सन को कोई गंभीर बीमारी जैसे की कैंसर, या मेंटल डिशआर्डर या हार्ट अटैक जैसी कोई गंभीर बीमारी हो जाती है।
तो इस केस में भी उस पर्सन को या उसके फेमिली मेम्बर में से किसी भी सद्श्य को होम लोन के बाकि के बचे लोन अमाउंट को भरने की कोई जरुरत नही होती है।
ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी ही बाकि के बचे लोन को क्लियर कर देती है।
Disability Coverage: विकलांगता कवरेज
सभी होम लोन इन्सुअरंस पॉलिसी में परमानेंट और टेम्पररी विकलांगता कवरेज देने का भी प्रावधान होता है, अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है।
जिससे की वह व्यक्ति दुबारा काम करने लायक नही रह जाता है।
तो इस केस में भी इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति के द्वारा लिए गए लोन के अमाउंट को बैंक को चुकाने में पूरी तरह से जिम्मेवार है।
Flexible Premium Payment Options: प्रीमियम भरने के लिए सुविधाजनक विकल्प
अगर आप किसी भी कंपनी से होम लोन इन्सुअरंस लेते है तो ऐसे में आपको आपके प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान करने के लिए बहुत से आसान व सुविधाजनक विकल्प होते है।
जिसमे सिंगल प्रीमियम, लिमिटेड पीरियड प्रीमियम या फिर रेगुलर प्रीमियम जैसे विकल्प भी मिलते है।
अगर आप चाहते है की एक ही बार में अपने होम लोन इंश्योरेंस का पूरा प्रीमियम भरना तो ये आप सिंगल प्रीमियम के विकल्प को चुन कर अपने बाकि के बचे शेष प्रीमियम का भुगतान एक ही बार में कर सकते है।
Tax Benefits: कर लाभ
जब आप होम लोन इन्सुअरंस लेते हो तब आपको आपके प्रीमियम के भुगतान करने पर आपको इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये एक प्रकार का एडिशनल बेनिफिट है और ये आपको आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम के भुगतान राशी पर प्लानिंग में आपके टैक्स को बचाता है।
Customization and Riders: मनमाफिक बदलाव और अतिरिक्त कवर
आप चाहे तो अपने मुताबिक अपने होम लोन इन्सुअरंस पॉलिसी में अलग से कोई कवर्स या राइडर्स को भी ऐड कर सकते है, जैसे की एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट आदि।
Home Loan Insurance क्यों ले?: Key Points to Consider
अगर आपने कोई प्रिपर्टी जैसे की घर या फ्लेट आदि खरीद रहे है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ऐसे में अगर आप लोन लेकर प्रोपर्टी खरीद रहे है तो आपको एक बार होम लोन इंश्योरेंस की ओर जरुर ध्यान देना चाहिए।
क्योकि जब आप होम लोन इन्सुअरंस पॉलिसी लेते है तो यह पॉलिसी आपके प्लान के प्रीमियम आपकी उम्र आपके लोन ओउंत टेन्योर, आपके हेल्थ कंडीशन और राइडर्स पर निर्भर करती है।
कई बार ऐसा होता होता है की बैंक अपने क्लाइंट को होम लोन देने के साथ ही होम लोन इंश्योरेंस पॉलिसी सबंधित ऑफर भी देते है।
लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप बैंक्स द्वारा होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेते है या फिर किसी इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसी प्रोवाइडर से पॉलिसी लेते है।
होम लोन इंश्योरेंस आपके होम लोन को सुरक्षित बनाने में मदद करता है और इस बात की पूरी पूरी गारंटी लेता है की, आपके रहने या न रहने पर या आपको कोई गंभीर बीमारी आदि से ग्रसित होने जाने पर आपकी खरीदी गई प्रोपर्टी पूरी तरह से सुरक्षित है।
और प्रोपर्टी के लोन का सारा जिम्मा इंश्योरेंस कंपनी लेगी और बैंक को बाकि के लोन अमाउंट दे देगी।
Peace of Mind: मन की शांति
अगर आप होम लोन इंश्योरेंस लेते है तो इससे आपका मन शांत रहेगा, क्योकि ये इंश्योरेंस पॉलिसी आपको एक तरह से अस्वासन देती है की आपने जिस भी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया है।
इस लोन लेने के वजह से भविष्य में आप पर या आपके परिवार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय जोखिम नही आएगा, चाहे आपके साथ कुछ भी हो जाये।
इसे भी पढ़े -
निष्कर्ष (Conclusion) –
मेरे प्रिय दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Home Loan Insurance Benefits in Hindi पर लिखा यह आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा होगा।
क्योकि इस आर्टिकल में पूरी डिटेल के साथ होम लोन इंश्योरेंस के फायदे को विस्तारपूर्वक बताया गया है, अगर आप होम लोन इंश्योरेंस से सबंधित कोई प्रश्न व सवाल के जबाब चाहते है।
तो निचे कमेंट बॉक्स में अपने जबाब लिखकर सबमिट करे, और अगर आपको यह लेख जानकारीपूर्ण लगा हो तो इसे अपने उस मित्रो या उन लोगो को भेजे जिन्होंने हाल ही में कोई प्रोपर्टी खरीदी है और अभी तक होम लोन इन्सुअरंस से बेखबर हैं, धन्यबाद।