Top 10 Benefits of Home Insurance (गृह बीमा के 10 लाभ)

Top 10 Benefits of Home Insurance (गृह बीमा के 10 लाभ)

Benefits of Home Insurance - Today's article is based on this very topic, detailing the ten benefits of home insurance in full.


Top 10 Benefits of Home Insurance - आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है इस लेख में पूरी डिटेल में होम इन्सुरांस के 10 फायदे को बताया गया है।        


Benefits of Home Insurance, Top 10 Benefits of Home Insurance
 Top 10 Benefits of Home Insurance (गृह बीमा के 10 लाभ) 


Top 10 Benefits of Home Insurance (गृह बीमा के 10 लाभ)

Home insurance offers not just one or two, but many benefits that help make your home even more secure. The advantages of home insurance are explained below.


गृह बीमा के एक दो नही बल्कि इसके बहुत से फायदे होते है जो आपके घर को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने में सहायक होती है, गृह बीमा के फायदे को निचे बताया गया है।


Benefits of Home Insurance को निचे पॉइंट वाइज बताया गया है।



Property Damage Coverage (संपत्ति के नुकसान हेतु कवरेज)

When it comes to the benefits of home insurance, the first and foremost advantage is providing coverage in case of property damage. 


The coverage for property damage primarily includes two types of disasters.


अगर बात होम इन्सुरांस के फायदे की हो तो इसका पहल और मुख्य फायदा प्रॉपर्टी के डैमेज होने पर कवरेज देना है।


संपत्ति के नुकसान हेतु कवरेज के अंतर्गत मुख्य रूप से दो प्रकार की आपदाओं को शामिल किया गया है।


Natural Disasters (प्राकृतिक आपदा) 


When you get home insurance for your house, it provides coverage against damages caused by all types of natural disasters.


Examples of natural disasters include: fire in the house, damage to the house from flooding, earthquakes, and many other natural calamities for which you receive coverage.


जब आप अपने घर के लिए होम इन्सुरांस करवा लेते है तो ये आपके घर को सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर कवरेज मुहैया करता है।


प्राकृतिक आपदा के उदाहारण – घर में आग लगना, बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त हो जाना, भूकंप जैसे और भी बहुत से अन्य प्राकृतिक आपदाये है जिसमे आपको कवरेज मिलती है।


Man-made Disasters (मानव रचित आपदा)


When you obtain home insurance for your house, it provides coverage for most man-made disasters.


Examples of man-made disasters include: burglary, vandalism, and riots. Home insurance covers damages caused by these events.


जब आप अपने घर के लिए होम इन्सुरांस संपन्न करा लेते है तो इसके बाद मैन मेड ज्यादातर सभी आपदाओ में आपको कवरेज मिलती है।


मानव रचित आपदा के उदाहरण – घर में घुसकर चोरी करना, घर को तोड़ – फोड़ करना और दंगा – फसाद जैसे कई घटनाओं से आपका घर प्रभावित होने पर आपको कवरेज मिलती है।


Personal Property Coverage (व्यक्तिगत संपत्ति कवरेज)


When you insure your home, it's not just the structure that gets covered; all your personal belongings associated with the property are also protected. 


Under personal property coverage, household items and off-premises belongings are also included. Let's explore this in a bit more detail.


जब आप अपने घर का बीमा कराते है तो इसमें न केवल आपका घर कवर होता है बल्कि इसमें आपके व्यक्तिगत संपत्ति से जुडी सभी चीज़े भी कवर होती है।


व्यक्तिगत संपत्ति कवरेज के तहत हाउसहोल्ड आइटम और ऑफ – प्रेमिसेस का भी कवरेज मिलता है, आइये इसे थोडा डिटेल में जान लेते है।


Household Items (घरेलू सामान)

When you insure your home, all your household items, such as gold, silver, electronic devices (TV, AC, refrigerator, cooler, computer, and others), furniture, and even the clothes in your home, are covered.


घर का बीमा कराने पर आपके सभी घरेलू सामान जैसे की सोना, चांदी, एलेक्ट्रोनिस्क डिवाइस (TV, AC, रेफ्रीजरेटर, कूलर, कंप्यूटर व अन्य), घर में रखे फर्नीचर, घर में रखे आपके कपडे पर भी कवरेज मिलती है।


Off-Premises Coverage (ऑफ प्रिमाइसेस कवरेज)

When you get home insurance, you also benefit from off-premises coverage. 


Under off-premises coverage, the insurance company provides protection for items stored outside your home, such as in a hotel or another property you own.


जब आप अपने घर के लिए होम इन्सुरांस करवाते है तो आपको इसमें ऑफ-प्रिमाइसेस कवरेज की सुविधा भी मिलती है।


ऑफ - प्रिमाइसेस कवरेज के तहत इन्सुरांस कंपनी आपके घर के बाहर किसी दुसरे स्थान जैसे की कोई होटल या आपकी की ही कोई दूसरी प्रॉपर्टी में रखे सामानों पर भी कवरेज प्रदान करती है।


Liability Protection (जिम्मेदारी सुरक्षा)

By getting home insurance, you also receive liability protection, which includes personal liability and medical liability coverage.

होम इन्सुरांस लेने पर जिम्मेदारी सुरक्षा भी मिलता है, जिसमे पर्सनल लायबिलिटी और मेडिकल लायबिलिटी का भी प्रावधान होता है।

Personal Liability (निजी दायुत्व)


If someone gets injured by falling from the roof or stairs in your home and files a police complaint against you, the insurance company will cover legal fees and the medical expenses of that person.


अगर कोई व्यक्ति आपके घर में छत से या सीडी से गिर कर चोटिल हो जाता है और आपके खिलाफ पुलिस में सिकायत कर देता है तो ऐसे में इन्सुरांस कंपनी लीगल फीस और उस आदमी के मेडिकल के खर्चे को भी कवर करेगी।

इसे भी पढ़े - 


Medical Payments (चिकित्सा भुगतान)

If someone sustains a minor injury, home insurance will cover the entire medical expense, whether the injury is to you or to someone you know.


अगर व्यक्ति को कोई छोटी चोट आई हो तो ऐसे में मेडिकल का पूरा खर्चा होम इन्सुरांस कंपनी लेगी, फिर चाहे चोट आपको या आपके किसी जानने वाले को क्यों न लगा हो।


Additional Living Expenses (ALE) Coverage (आति आवश्यक जीवन व्यय कवरेज)

Temporary living costs: When you insure your home and, after purchasing the insurance, your home is undergoing repairs or renovations, if you need temporary accommodation, the insurance will cover these expenses. 


This includes the full cost of staying in a hotel, restaurant bills, and other related expenses.


टेम्पररी लिविंग कॉस्ट: जब आप अपने घर का बीमा कराते है और बीमा कराने के बाद अगर आपका घर मरम्मत हो रहा है या फिर से घर में कुछ बदलाव कर बनाया जा रहा है।


ऐसे में अगर आपको कुछ समय के लिए कही टेम्पररी रहने की जगह चाहिए, तो ऐसे में इन्सुरांस आपके इस खर्चे को भी कवर करता है।


इसके अंतर्गत आपको होटल में रुकने का पूरा खर्चा व रेस्टोरेंट का बिल आदि और भी कई प्रकार के खर्चे को इन्सुरांस कवर करता है।


Protection Against Lawsuits (क़ानूनी करवईयों से बचाव)  

Defense costs: If you are ever sued in the future regarding your property, your insurance will cover your legal defense expenses. 


Settlement: If you lose the case and need to make a settlement, the insurance will also cover the settlement costs.


Defense Costs : अगर भविष्य में कभी भी आपके प्रॉपर्टी के सबंध में आप पर कोई केस दर्ज होता है, तो ऐसे में इन्सुरांस आपके लीगल डिफेंस को भी कवरेज प्रदान करेगी।


सेटलमेंट : अगर यदि आप केस हार जाते है और नोबत सेटलमेंट करने की आ जाती है तो ऐसे में इन्सुरांस आपको सेटलमेंट का भी कवरेज प्रदान करती है।


Customized Coverage (मनचाहा कवरेज)

Riders and endorsements: After purchasing home insurance, you can add specific coverage for high-value items to your policy, including protection against natural disasters and other specific risks.


अतिरिक्त कवरेज और संशोधन: होम इन्सुरांस लेने के बाद आप अपने पालिसी में अपने हिसाब से कोई विशिष्ट उच्च-मूल्य की वस्तुएं व कवरेज का अलग से कवर भी ले सकते है जिसमे प्राकृतिक आपदा आदि शामिल होता है।


Conclusion – निष्कर्ष 

Friends, home insurance not only protects your home from various types of disasters but also provides you with financial security and protection from unexpected events. 


I hope this article on the benefits of home insurance has been informative and that you’ve learned many new things about home insurance.


Whenever you take home insurance for your property, make sure to read the policy carefully and choose the best house policy according to your needs.


दोस्तों होम इन्सुरांस ना केवल आपके घर को विभिन्न प्रकार की आपदाओ से बचाता है बल्कि यह आपको वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है और आपके ख़राब हालातो से आपको को प्रोटेक्शन देतो है।


मुझे उम्मीद है की आपको Benefits of Home Insurance पर लिखा यह लेख जानकारीपूर्ण लगा होगा और आपको होम इन्सुरास से सबंधित कई नई बातो को जानने को भी मिला होगा।


दोस्तों जब भी आप अपने घर के लिए होम इन्सुरास ले, तो आप जरुर अपने पालिसी को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर अपने जरुरत के हिसाब से अपने घर के लिए सबसे अच्छी हाउस पालिसी को चुने।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!