New India Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage

New India Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage


New India Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage - आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है जिसमे न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस पॉलिसी और प्लान को पूरी डिटेल में हिंदी में जानने और समझने का प्रयास करेंगे।

अगर आप भी अपने घर के लिए बीमा करवाना चाहते है और आप न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस के तहत अपने घर को एक सुरक्षा प्रदान करना चाहते है और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की विपदा से अपने घर को एक सुरक्षा देना चाहते है या अपने आपको को Financially secure करना चाहते है।

तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योकि इस आर्टिकल में New India Assurance Home Insurance Hindi से सबंधित सभी जानकारियां दी गई है।

New India Home Insurance in Hindi, New India Home Insurance
 New India Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage 


आइये अब सबसे पहले बिना किसी देरी के हम न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस के बारे में विस्तार से जानते है।

New India Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage


न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस पॉलिसी New India Assurance Company Limited की एक पॉलिसी है, न्यू इंडिया अस्सुरांस कंपनी लिमिटेड एक सरकारी बीमा कंपनी है जिसकी स्थापना सन 1919 में हुई थी।

यह कंपनी काफी लिकप्रिय और भरोसेमंद है, क्योकि इसकी स्थापना सन 1919 में हुई थी और आज वर्ष 2024 में इस कंपनी को पुरे 105 वर्ष पुरे हो गये है।

न्यू इंडिया अस्सुरांस कंपनी लिमिटेड में बहुत से विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस सबंधित पॉलिसी और प्लान है जिसमे होम इंश्योरेंस भी शामिल है।

New India Home Insurance एक प्रकार की पॉलिसी है जो आपके घर और घर में मौजूद सभी जरुरी सामान को एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है विभिन्न प्रकार की आपदा से जैसे की, आग लगना, चोरी होना, प्राकृतिक आपदा आदि।

आइये अब हम इस पॉलिसी को विस्तारपूर्वक जानते है जिसमे हम इस पॉलिसी के पॉलिसी कवरेज, एक्सक्लूशन, प्रीमियम कैलकुलेशन, क्लेम प्रोसेस, पॉलिसी के प्रकार, पॉलिसी रिन्यूअल व पोर्टेबिलिटी जैसे आदि सभी विषयों को जानेंगे।

Policy Coverage (पॉलिसी कवरेज)

Building Insurance: जब आप अपने घर के लिए न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस से घर को सुरक्षित बनाते है इसके पॉलिसी को लेकर तो आपको इसमें बिल्डिंग इंश्योरेंस का भी पूरा क्लेम मिलता है।

इसमें आपके घर के स्ट्रक्चर को आग से, वज्रपात, भूकंप और बाढ़ जैसी सभी प्राकृतिक आपदाओ से आपके घर को कवरेज मिलती है।

Contents Insurance: न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस को लेने के बाद ना केवल आपका घर सुरक्षित रहत है बल्कि आपके घर के अन्दर रखे सभी आवश्यक समान जैसे की फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेवेलरी जैसे और भी जरुरी सामान पर कवरेज मिलती है।

Additional Covers: न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस के तहत आप और भी एक्स्ट्रा कवरेज ले सकते है जिसमे टेररिज्म कवर, या अगर आपके घर में मरम्मत का काम चल रहा है. और घर रहने लायक नही है।

तो इस केस में आपको इंश्योरेंस कंपनी की ओर से रेंट के पैसे आदि जैसे और भी कवरेज मिलते है।

Plan Options (प्लान विकल्प)

Standard Fire and Special Perils Plan: जब आप इस प्लान को लेते है तो आपको वज्रपात, भूकंप, आंधी-तूफान, बढ़ आदि से आपको आपके घर को कवरेज मिलती है।

Comprehensive Home Insurance Plan: इस प्लान में आपको सभी प्राकृतिक आपदाओ के साथ साथ मानवीय आपदाओं जैसे चोरी, दौकती, लूटपाट आदि जैसे सभी घटनाओं के होने पर कवरेज मिलती है।

Claim Process (क्लेम प्रोसेस)

इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए आपको घटना के तुरंत बाद न्यू इंडिया होम अस्सुरांस कंपनी को सूचित करना होगा, इसके फ़ौरन बाद जो भी घटना घटी है जैसे की अगर घर में चोरी हुई है।

तो ऐसे में आपको FIR की एक फोटी कॉपी रखनी है, इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी की ओर से घटना स्थल पर टीम आएगी और थोड़ी बहुत पूछताछ के बाद आपको आपके न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस का पूरा क्लेम मिल जायेगा।

Premium Calculation (प्रीमियम कैलकुलेशन)

जब आप न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस के प्लान को लेते हैं तो ऐसे में आपको इस प्लान को भुगतान के लिए सालाना प्रीमियम देना होता है।

यह प्रीमियम कितना देना होगा ये इस बात पर निर्भर करता हैं की आपकी घर की लोकशन क्या हैं?, घर की साइज़ क्या है यानि घर कुल कितने square yard में फैला है? और आपके द्वारा चुने गए प्लान के इन्सुरेड अमाउंट क्या है?

आइये हम एक चोटे से उदाहारण से समझते है की कैसे प्रीमियम अमाउंट का कैलकुलेशन होता है।

मान लीजिये की आपने न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस कंपनी से अपने मिड साइज़ फ्लेट के लिए 1 वर्ष का एक स्टैण्डर्ड पॉलिसी ली है तो ऐसे में आपके फ्लेट के कुल वैल्यू के हिसाब से आपका प्रीमियम 2 हजार से – 5 हजार तक हो सकता है।

अगर आप इसमें कोई अलग से कवरेज प्लान आप्शन को लेते है तो उस कवरेज के हिसाब से आपको ज्यादा प्रीमियम भुगतान करने की जरुरत पढ़ सकती है।

जब आप न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस के प्लान को लेते हैं तो आपको इसकी पॉलिसी लेते समय एक अमाउंट sum insured चुनना होगा, जो आपके घर के रिप्लेसमेंट और घर की वैल्यू के हिसाब से होगा।

Policy Tenure (बीमा अवधि)

अगर आप न्यू इंडिया होम अस्सुरांस कंपनी लिमिटेड से अपने घर के लिए न्यू इंडिया होम इंश्योरेंस प्लान को लेते है तो आप इसे कम से कम एक वर्ष के लिए ले सकते हैं।

फिर एक वर्ष पुरे हो जाने के बाद आप इसे renew करा सकते हैं।

आप चाहे तो अगले 5 से 10 सालो के लिए अपने घर का कवरेज ले सकते हैं, ये फायदेमंद होगा क्योकि आपको इसमें डिस्काउंट भी मिलता है।

Exclusion (बहिष्कार)

General wear and tear या मेंटेनेंस से सबंधित होने वाले नुकसान इस पॉलिसी में कवर नही होगे, General wear and tear का मतलब आपके घर में किये गए पेंट या आपके घर में लगे टाइल्स जो समय समय पर इस्तमाल होने पर ख़राब होते चले जाते है।

इसके आलावा वॉर या न्यू.क्लियर और अंतर्राष्ट्रीय हमलो से होने वाले नुकसान पर भी आपको कवरेज नही मिलती है।

अगर घर में चोरी हुई है तो चोरी का इंश्योरेंस क्लेम तभी मिलेगा जब चोर जबरन (forceful) आपके घर में दाखिल कर घटना को अंजाम दिया हुआ हो।


Conclusion (निष्कर्ष) – 

मुझे उम्मीद है की आपको New India Home Insurance Review in Hindi पर लिखा यह डिटेल आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा होगा, और आपके सरे कांसेप्ट क्लियर हो गए होंगे।

कुल मिलकर अगर बात करे तो न्यू इंडिया होम इन्सुरांस एक अच्छा पैकेज है जो आपके घर को सेफ रखता है और ख़राब हालातो में आपको कवरेज प्रदान करता है, अगर आपको इस इन्सुरांस प्लान से जुडी और भी जानकारी चाहिए या आपको कुछ पूछा है तो आप हमें अपना प्रश्न निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!