SBI Accidental Insurance सिर्फ ₹1000 में: Details हिंदी में

SBI Accidental Insurance सिर्फ ₹1000 में: Details हिंदी में


SBI Accidental Insurance सिर्फ ₹1000 में Full Details: आज का आर्टिकल इसी विषय पर आधारित है जिसमे हम  SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs in Hindi में जानेंगे।

फ्रेंड्स जैसे की हम सभी जानते है की SBI यानि (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) एक सरकारी भारतीय पब्लिक सेक्टर बैंक है जो मुख्य रूप से बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करती है।

SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs Details, SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs Details in Hindi
 SBI Accidental Insurance सिर्फ ₹1000 में: Details हिंदी में 

फ्रेंड्स एसबीआई न केवल एक सरकारी बैंक है बल्कि एसबीआई एक तरह की इंश्योरेंस कंपनी भी है जो विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, मोटर इंश्योरेंस पालिसी, होम इंश्योरेंस पॉलिसी आदि सभी अनेकों प्रकार की पॉलिसी अपने ग्राहंको के लिए समय – समय पर लाती रहती है।

आज का यह लेख एसबीआई की एक पॉलिसी (SBI दुर्घटना बीमा पॉलिसी सिर्फ ₹1000 में) पर आधारित है, तो आइये बिना किसी देरी के हम इस पॉलिसी को पूरी डिटेल में जानने और समझने का प्रयास करते है।

SBI Accidental Insurance सिर्फ ₹1000 में: Details हिंदी में


एसबीआई की ओर से आने वाली पॉलिसी SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs एक बजट फ्रेंडली इंश्योरेंस पॉलिसी है क्योकि यह पॉलिसी सिर्फ ₹1000 में उपलब्द है।

एसबीआई की इस पॉलिसी का मुख्य उदेश्य सम्पूर्ण भारतीय परिवारों यानि आपके और आपके पुरे फॅमिली मेम्बर को ख़राब समय व एक्सीडेंट के समय पर सुरक्षा मुहैया कराना है।

एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी ₹1000 के: Coverage Details हिंदी में 


डेथ बेनिफिट (Death Benefits) 

अगर किसी इन्सुरेड व्यक्ति की किसी दुर्घटना की वजह से मौत हो जाती है तो ऐसे में एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी की ओर से उस व्यक्ति के परिवार वालो को एक पक्की धन राशी प्रदान की जाती है।

यह धन राशी 10 लाख रुपये या फिर इससे अधिक भी हो सकता है क्योकि यह इस बात पर निर्भर करता है की उस व्यक्ति ने पॉलिसी का अमाउंट कितना रखा था या फिर उस व्यक्ति के अस्सुरेड और पॉलिसी टर्म क्या है।

स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability)

अगर किसी पर्सन ने इस पॉलिसी को ली है और अगर उस पर्सन की किसी दुर्घटना में स्थायीपूर्ण विकलांगता आ जाती है यानि की उस पर्सन के शारीर का कोई हिस्सा नस्ट हो जाता है या पूरी तरह काम करना बंद कर देता है।

तो ऐसे में एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी की ओर से उस व्यक्ति व उसके परिवार जनों को एक लम्प सम अमाउंट प्रधान किया जाता है।

कुछ समय के लिए पूरी तरह विकलांग (Temporary Total Disability)

इस केस में भी अगर किसी व्यक्ति ने एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी ली है और अगर किसी घटना के बाद वह व्यक्ति गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है।

जिसके कारण उसके शारीर के कुछ अंग कुछ समय के लिए एकदम से काम करना बंद कर देते है तो ऐसे में उस पर्सन को एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी से मेडिकल खर्चा, और रोजाना कमाई में होने से होने वाले नुकसान पर कंपनी अलाउंस या फिर मुआवजा देने का प्रावधान है।

SBI Accidental Insurance Policy ₹1000 में: Eligibility Criteria हिंदी में 

उम्र सीमा (Age Limit)

SBI की ओर से आने वाली एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी को लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 65 तक रखा गया है, अगर आपकी उम्र 18+ है तो आप आराम से इस पॉलिसी को ले सकते है।

इसके आलावा इस पॉलिसी को लेने के लिए कुछ खास परिस्थीती में उम्र सीमा कंपनी पर पूरी तरह से निर्भर करती है।

पॉलिसी टर्म और रिन्यूअल (Policy Term and Renewal)

एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि एक साल की होती है और इस पॉलिसी को साल दर साल रिन्यूअल कराना होता है।

एसबीआई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कराने के लिए आपको इस पॉलिसी के समाप्त होने से पहले ही एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी को एक एप्लीकेशन देना होगा।

जब आप अपनी इस पॉलिसी समाप्त होने से पहले रिन्यूअल के लिए एप्लीकेशन लगाते है तो आपके पास विकल्प होता होता है की आप अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव भी कर सकते है।

पॉलिसी में बदलाव करने पर पॉलिसी रिन्यूअल के तरीका में कुछ बदलाव नही होगा लेकिन पॉलिसी बदलाव के कारण पॉलिसी का प्रीमियम अमाउंट जरुर बढ़ जायेगा, कितना बढ़ जायेगा यह निर्भर करता है की आपने अपनी पॉलिसी में क्या क्या बदलाव और अलग से कोई कवरेज लिया है।

SBI Accidental Insurance Policy ₹1000 में: प्रीमियम भुगतान  हिंदी में 

प्रीमियम भुगतान (Payment Modes)

एसबीआई की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कराने या इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप इसके प्रीमियम का भुगतान दो तरीको से कर सकते है।

पहला यह है की आप या तो SBI की Official Website पर या SBI Mobile App के द्वारा अपनी पॉलिसी आईडीई को लॉग इन करके अपने पॉलिसी को रिन्यूअल करने के लिए प्रीमियम का भुगतन कर सकते हैं या नई पॉलिसी खरीद सकते है।

दूसरा तरीका एसबीआई की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल करने के लिए प्रीमियम का भुगतान आप अपने नजदीकि SBI ब्रांच से संपर्क करके अपनी पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते है।

SBI Accidental Insurance Policy ₹1000 में: Discounts मिलेगा क्या? हिंदी में जाने

हाँ, SBI की ओर से आने वाली एसबीआई की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी पर आपको डिस्काउंट मिलने का पूरा प्रावधान है।

लेकिन ये तब मिलेगी जब आप इस पॉलिसी को लॉन्ग - टर्म के लिए लेते है या फिर आप एसबीआई इंश्योरेंस की विभिन्न प्रकार की पॉलिसी को लेते है।

SBI Accidental Insurance Policy ₹1000 में: Claim Process हिंदी में 

एक्सीडेंट होने पर SBI इन्चुरांस कंपनी को तुरंत सूचित करे।

जब किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो इस केस में उस व्यक्ति को 24 घंटे के अन्दर अन्दर फ़ौरन ही SBI इन्चुरांस कंपनी को सूचित करना होगा।

SBI इन्चुरांस कंपनी को सूचित करने के लिए आप डायरेक्ट फ़ोन से कस्टमर केयर में कॉल कर के अपने साथ हुए दुर्घटना की जानकारी दे सकते है या आप फिर आप अपने नजदीकि SBI शाखा से संपर्क कर उन्हें घटना से सूचित करा सकते है।

मैं आपको यहाँ पर एक जरुरी बात बताना चाहूँगा की अगर घटना रविवार या शनीवार के दिन घटित हुई है या घटना किसी ऐसे दिन घटित होती है जिस दिन कोई पर्व या त्योहार है तो क्योकि उस दिन बैंक बंद ही रहेगी।

तो ऐसे में आप मोबाइल फ़ोन से फ़ोन पर SBI इन्चुरांस कंपनी को सूचित कर सकते है।

क्लेम फॉर्म भरे (Claim Form)

एक्सीडेंट होने के बाद अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन SBI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या SBI Mobile App के माध्यम से या बैंक जाकर अपने साथ हुए घटने के बारे में इन्फॉर्म करना चाहते है।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले SBI के क्लेम फॉर्म को भरना होगा।

एक्सीडेंटल रिपोर्ट (Policy FIR)

अगर आपके साथ कोई घटना घटित हो जाती है और आपको लगता है की किसी फलाने व्यक्ति या किसी अंजान वाहन ने जख्मी किया है तो आप उस व्यक्ति या उस अंजान वाहन के खिलाफ पुलिक थाने में जाकर FIR जरुर दर्ज करवाए।

क्योकि बिना पुलिक FIR के आपको क्लेम नही मिल सकती है, जब आप FIR करवा ले तो उसकी एक फोटो कॉपी जो की आपको पुलिस थाने से ही दी जाती है निशुल्क में उसकी एक कॉपी निकलवाकर अपने पास रखे।

मेडिकल रिपोट (Medical Report)

घटना के फ़ौरन बाद 24 घंटे के अन्दर – अन्दर अपनी मेडिकल जरुर करवा ले और मेडिकल रिपोर्ट की भी एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले।

मेडिकल आप किसी सरकारी जिला हॉस्पिटल से करवाएंगे तो उसके अधिक मायने होते है इसलिए प्रयास करे की मेडिकल सरकारी अस्पताल में ही हो।

पहचान पत्र (identity Proof)

अपना पूरा पहचान पत्र की फोटो कॉपी तैयार रखे, पहचान पत्र में आपको कुछ अलग से कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नही है।

बस आपने पॉलिसी लेते समय जो भी पहचान पत्र दी थी वही पहचान पत्र काफी है पॉलिसी क्लेम के लिए।

पॉलिसी दस्तावेज (Policy Document)

पॉलिसी लेने के बाद और घटना घटित होने के बाद अपनी पॉलिसी के सभी दस्तावेज को अपने पास रखे, क्योकि बिना पॉलिसी काग़ज के क्लेम मिलना मुश्किल हो जायेगा।

क्लेम किते दिन में मिलेगा? (Claim Processing Time)

जब आपके साथ कोई घटना घटित हो जाती है और घटना के बाद आप ऊपर बताये सभी स्टेप को सफलतापूर्वक कर लेते है तो आपके क्लेम होने का प्रोसेस सिग्रह ही चालू हो जाता है, और एक से दो सप्ताह में आपको पूरा क्लेम भी मिल जाता है।

SBI Accidental Insurance Policy ₹1000 में: Exclusions (अस्वीकृतियाँ) हिंदी में 

स्वयं द्वारा की गई चोटें (Self-Inflicted Injuries)

अगर किसी व्यक्ति के नाम पर पॉलिसी है और अगर उस व्यक्ति ने खुद से ही अपने आपको नुकसना पहुँचाया है तो ऐसे में क्लेम रिजेक्ट होने की पूरी संभावना हो सकती है।

मदहोशी (Intoxication)

अगर किसी बीमाधारी व्यक्ति किसी नशे जैसे शराब, ड्रग्स आदि जैसे किसी नशे से ग्रस्त होकर मदहोशी से दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इस केस में भी यह पूरी-पूरी संभावना है की क्लेम रिजेक्ट हो जाये।

पहले से मौजूद बीमार (Pre-existing Conditions)

अगर किसी व्यक्ति को बीमा लेने के बाद किसी बीमारी का पता चलता है जैसे की बचपन से किडनी सबंधी रोग या आदि कोई बीमारी जो बीमा शुरू होने से पहले ही उस व्यक्ति को है।

तो ये मामला पहले से मौजूद बीमार यानि (Pre-existing Conditions) के अंतर्गत आता है और ऐसे केस में बीमाधारक पर्सन को कोई क्लेम नही दिया जाता है।


निष्कर्ष (Conclusion) – 

फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के माध्यम से SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs Details in Hindi पर विस्तृत रूप से जानकारी मिल गई होगी।

फ्रेंड्स एसबीआई की ओर से आने वाली एसबीआई एक्सीडेंटल पॉलिसी ₹1000 लेना एक सबसे अच्छा विकल्प है।

अगर आप इस पॉलिसी को लेते है तो इससे आप और आपके फेमिली मेम्बर पर भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय बोझ नही आएगा और किसी घटना के घटने पर आपको यह इंश्योरेंस पॉलिसी पूरा कवर देगी।धन्यबाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!