SBI Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage
SBI Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage - आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है।
SBI Home Insurance, यह एक प्रकार की पॉलिसी है जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के SBI General Insurance के द्वारा संचालित की जाती है।
SBI Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage |
एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी का मुख्य उदेश्य आपके घर को प्राकृतिक आपदा और मानवीय आपदा इन दोनों प्रकार की आपदाओ से होने वाले नुकसान से आपको वित्तीय जोखिम से बचाता है।
फ्रेंड्स यह पॉलिसी आपके घर की पूरी संरचना यानि स्ट्रक्चर के साथ – साथ आपके घर में रखे सभी जरुरी सामान जैसे की सोना, चांदी, पलंग, फ्रिज, कपड़े आदि सभी जरुरी आइटम्स को भी कवर करता है।
आइये अब बिना किसी देरी के हम SBI Home Insurance in Hindi को पूरी डिटेल के साथ इसके एक एक पॉइंट को जानने और समझने का प्रयास करेंगे।
SBI Home Insurance: हिंदी में Features, Plans और Coverage
Natural Calamities से Protection (प्राकृतिक आपदा से प्रोटेक्शन)
एसबीआई होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओ जैसे की भूकंप, बाढ़, आंधी-तूफान आदि सभी आपदाओ से घर के अंदर सभी सामानों जैसे की इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि कवर होता है।
Man-Made Hazards से Protection (मानवीय आपदा से प्रोटेक्शन)
एसबीआई होम इंश्योरेंस न केवल प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसानों को कवर करता है बल्कि यह मानवीय आपदा जैसे की घर में आग लगना, चोरी या डकैती आदि से हुए नुकसान पर पॉलिसी के अनुसार कवरेज प्रदान करता है।
Add-One Covers (अतिरिक्त कवरेज)
जब आप एसबीआई होम इंश्योरेंस ले रहे होते है तो पॉलिसी लेने के बाद या पॉलिसी लेने समय आपके पास Add-One Covers (अतिरिक्त कवरेज) का विकल्प होता है।
आइये जानते है की अतिरिक्त कवरेज में क्या क्या कवर होता है।
- चोरी का कवर: घर में चोरी या डकैती होने पर कवर मिलने का प्रावधान है।
- घर के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन कवर: घर में लगे अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे फ्रिज, इन्वाटर आदि के ब्रेकडाउन होने पर कंपनसेशन मिलता है।
Liability Coverage (जिम्मेदारी सुरक्षा)
एसबीआई होम इंश्योरेंस में आपको लायबिलिटी कवरेज का भी विकल्प मिलता है, इस कवरेज को लेने के बाद अगर आपके घर में कोई पर्सन चोटिल हो जाता है सीडी या छत से गिर कर तो ऐसे में उस पर्सन के मेडिकल खर्च का भी कवरेज मिलने का पूरा प्रावधान है।
Affordable Premium (किफायती प्रीमियम)
एसबीआई होम इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी रिज़नेबल और अफोर्डेबल होता है, इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग के साथ इस इंश्योरेंस पॉलिसी को आराम से ले सकते है।
Flexible Plans (फ्लेक्सिबल प्लान्स)
जब आप एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेते है तो आप इस पॉलिसी यानि प्लान को अपने अनुसार 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के लिए कस्टमाइज करवा सकते है।
SBI Home Insurance में क्या-क्या Covered होता है?
आइये संक्षेप में और कुछ पॉइंट में एक नजर में देखते है की एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर हमें क्या – क्या कवरेज मिलता है।
- व्यापक कवरेज: इस पॉलिसी में आपके घर के स्ट्रक्चर समेत घर के सभी सामान जैसे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि कवर होते है।
- प्राकृतिक और मानवीय आपदाओ से सुरक्षा: जब आप एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी को लेते है तो इसमें आपको प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ भूकंप वज्रपात एवं मानवीय आपदा जैसे चोरी डकैती या आग लगना आदि से कवरेज मिलती है।
SBI Home Insurance के Plans (एसबीआई होम इंश्योरेंस के प्लान)
- Simple Home Insurance Plan (सिंपल होम इंश्योरेंस प्लान)
जैसे की इसके नाम से स्पस्ट हो जाता है की यह एक प्रकार का सिंपल होम इंश्योरेंस प्लान है जिसमे आपके घर के स्ट्रक्चर और घर के सामान को एक व्यापक कवरेज देती है.
- Long-Term Home Insurance Plan (लॉन्ग टर्म होम इंश्योरेंस प्लान)
लॉन्ग टर्म होम इंश्योरेंस प्लान के तहत आप अपने घर को 10 वर्षो तक इन्सुरेड रख सकते है, इससे आपको लोग टर्म में छुट अर्थात बचत मिलेगी।
SBI Home Insurance: एसबीआई होम इंश्योरेंस में Claims Process
एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद कुछ दुर्घटना घटने के बाद क्लेम करने का तरीका काफ्री आसान और सुलब होता है।
एसबीआई होम इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको सिम्पली SBI General Insurance की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर क्लेम फॉर्म भरना होगा या ज्यादा जानकारी और क्लेम लेने के लिए उनके कस्टमरसर्विस से बात करना होगा।
यह सब प्रोसेस हो जाने के बाद एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की ओर से उनके अधिकारी घटनास्थल यानि आपके घर का इंस्पेक्शन करने आयेंगे और असेसमेंट के बाद क्लेम प्रोसेस सुरु हो जायेगा।
SBI Home Insurance: SBI होम इंश्योरेंस के लिए Apply कैसे करे?
एसबीआई होम इंश्योरेंस लेने हेतु अप्लाई करने के लिए आप एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या अपने नजदीकि एसबीआई बैंक शाखा से संपर्क कर के अपनी पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन एसबीआई जेनेरल इंश्योरेंस की ऑफिसियल वेबसाइट से होम इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपको कही और जाने की जरुरत नही है।
बस इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे की आप आराम से घर बैठे ही अपने घर के लिए एसबीआई से होम इंश्योरेंस कर सकते है।
इसे भी पढ़े -
Conclusion (निष्कर्ष) -
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूरी पूरी आशा है की आपको SBI Home Insurance in Hindi पर लिखे इस आर्टिकल को पढ़ कर आप को एसबीआई होम इंश्योरेंस के Features, Plans और Coverage की सम्पूर्ण जानकारी हो गई होगा।
अगर अभी भी एसबीआई होम इंश्योरेंस पॉलिसी से सबंधित कोई प्रश्न आदि पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।