SBI Life Smart Champ Insurance in Hindi: पूरी जानकारी और लाभ
SBI Life Smart Champ Insurance in Hindi: पूरी जानकारी और लाभ – आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है जिसमे हम एसबीआई की ओर से आने वाली एसबीआई स्मार्ट चैंप प्लान क्या है? को विस्तार से जानेंगे और समझेंगे।
इस लेख में SBI लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आने वाली एक पॉलिसी एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस पॉलिसी के लाइफ कवरेज, एजुकेशन बेनिफिट्स, मैच्योरिटी बेनिफिट्स, टैक्स बेनिफिट्स, लोन फैसिलिटी, इस प्लान के पॉलिसी टर्म आदि सभी बातो को डिटेल्स में बताया गया है।
SBI Life Smart Champ Insurance in Hindi |
SBI Life Smart Champ Insurance in Hindi: पूरी जानकारी और लाभ
एसबीआई की ओर से आने वाली SBI Life Smart Champ Insurance Plan in Hindi एसबीआई की सबसे बहेतरीन प्लान्स में से एक है।
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान एक एंडोमेंट प्लान है जो मुख्य रूप से बच्चो के लिए बनाई गई एक पॉलिसी है
यह पॉलिसी आपके बच्चो के भविष्य को फाइनेंसियल सुरक्षा प्रदान करती है, क्योकि यह प्लान एक एंडोमेंट प्लान है।
इसलिए यह प्लान एक प्रकार से सेविंग और इंश्योरेंस का मिश्रण(कॉम्बिनेशन) है।
SBI Life Smart Champ Insurance हिंदी में: पॉलिसी बेनिफिट (लाभ)
मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit)
फ्रेंड्स एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान में किसी पॉलिसी धारक के पॉलिसी टर्म पुरे हो जाने के बाद सम एश्योर्ड अमाउंट मिलता है साथ ही बोनस भी मिलते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये धन राशी एक लम्प सम अमाउंट के रूप में मिलता है जो बच्चो की शिक्षा और उनके फ्यूचर के खर्चो के लिए इस्तमाल में लाया जा सकता है।
हाँ एक बात गोर करने वाली यह भी है की अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी टर्म के तक लगातार समय समय पर अपने प्लान के प्रीमियम का भुगतान करता है तो यी ये मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ बच्चो को मिलेगा।
लेकिन ऐसा जरुरी नही है की अगर किसी एक समय पॉलिसी प्रीमियम को रिन्यूअल कराने हेतु प्रीमियम भरना भूल जाते है तो आपकी पॉलिसी टर्मिनेट हो जाती है या आपको व आपके बच्चो को मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ नही मिलता है।
मृत्यु के बाद प्राप्त धन राशी (Sum Assured on Death)
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर (पेरेंट्स) की मौत पॉलिसी टर्म के समय काल में में ही हो जाती है।
तो इस स्थिति में पॉलिसी होल्डर के नोमनी (बच्चो) को एक निश्चित धन राशी और कुछ अलग से बोनौस भी मिलते है।
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को लेने पर कितना रूपये की एक निश्चित धन राशी और बोनौस मिलेगी यह पूरी तरह से निर्भर करता है पॉलिसी होल्डर के उम्र और उनके द्वारा चुने गए प्लान व प्लान प्रीमियम पर।
बच्चो की आर्थिक सुरक्षा (Financial Security for Child)
इस प्लान का मुख्य उदेश्य बच्चो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि कल के समय भविष्य में बच्चे फाइनेंसियल रूप से स्ट्रोंग हो सके और अपनी नीड्स जैसे की शिक्षा या कोई अन्य हाई एजुकेशन या अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सके।
कर लाभ (Tax Benefits)
जब आप एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को खरीदते है तो ऐसे में रेगुलर बेसिक्स के आधार पर या फिर माह या सालाना बेसिक्स के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने पर आपको धारा 80C के तहत मैच्योरिटी लाभ पर आपको टैक्स फ्री रिटर्न धारा 10D के तहत आपको इनकम टैक्स में छुट मिलती है।
बीमारी के समय आर्थिक लाभ (Riders Benefits)
एसबीआई की पॉलिसी एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस में आपको बीमारी के समय आर्थिक लाभ (Riders Benefits) का भी प्रावधान मिलता है।
इसमें दुर्घटना से हुई मौत या कोई गंभीर बीमारी आदि का सिकाहर हो जाने पर आप अलग से इसके लिए भी कवरेज ले सकते हैं।
SBI Life Smart Champ Insurance हिंदी में: Loan Facilities
अगर एसबीआई के पॉलिसी होल्डर ने एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान ले रखी है और अगर वह बीमाधारक पर्सन किसी ख़राब प्रस्थिति या विपदा में अपनीं इस पॉलिसी के आधार पर लोन के लिए अप्लाई करना है तो इसे यह विकल्प भी मिलता है।
जिसमे की वह बीमाधारक पर्सन एमरजेंसी समय में इस पॉलिसी के आधार पर लोन ले सकता है।
SBI Life Smart Champ Insurance हिंदी में: प्लान Type और Purpose
एसबीआई की ओर से आने वाली एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान एक (एंडोमेंट प्लान / Endowment Plan) है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान का मुख्य उदेश्य (Purpose) हर भारतीय परिवार के बच्चो को बहेतर शिक्षा और भविष्य में फाइनेंसियल सुरक्षा देना है।
SBI Life Smart Champ Insurance हिंदी में: योग्यता के मानक (Eligibility Criteria)
योग्यता के मानक (Eligibility Criteria)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए पेरंट्स और बच्चो के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते है जिसके आधार पर ही कोई इक्षुक पेरेंट्स अपने बच्चो के लिए इस पॉलिसी को ले सकते है।
बच्चो (नोमनी) के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility criteria for children (nominee))
कम से कम उम्र सीमा: 0 वर्ष (न्यू बोर्न बेबी)
अधिकतम उम्र सीमा: 12 वर्ष
पॉलिसी होल्डर (पेरेंट्स) के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कम से कम उम्र सीमा: 18 वर्ष या इससे अधिक
अधिकतम उम्र सीमा: 65 वर्ष या इससे कम
SBI Life Smart Champ Insurance Plan हिंदी में: लचीला प्रीमियम अमाउंट (Flexible Premium Amount)
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए आप दो तरह से प्रीमियम विकल्प का चयन व भुगतान कर सकते है।
आप इस पॉलिसी में रेगुलर प्रीमियम अदा कर सकते है या फिर आप Monthly, Quarterly, Half-yearly, ya Annual Premium जैसे विकल्प का चयन अपने मन मुताबिक कर सकते हैं।
SBI Life Smart Champ Insurance: कैसे Buy करे?
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान आप दो तरीको से खरीद सकते है जिसमे पहला है ऑनलाइन माध्यम से जिसमे आप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस पॉलिसी को खरीदने के लिए अप्लाई कर सकते है।
और दूसरा तरीका एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को खरीदने का यह है की आप अपने नजदीकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की बैंक शाखा से कांटेक्ट करके इस पॉलिसी को किसी एसबीआई के एजेंट से जुड़कर इस पॉलिसी को खरीद ले।
SBI Life Smart Champ Insurance में: डॉक्यूमेंट की आवश्यकता
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान में इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज लगते है, बिना इन डॉक्यूमेंट के क्लेम मिला मुश्किल है।
इसलिए निचे दिए गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को ध्यानपूर्वक पढ़े और हो सके तो इसे नोट कर ले।
उम्र सीमा प्रमाण (Age Proof)
इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको अपनी और नोमनी के बिर्थ सर्टिफिकेट को तैयार रखना होगा, क्योकि बिना जन्म प्रमाण पत्र के आप को क्लेम नही दिया जायेगा, इसमें पासपोर्ट आदि में शामिल है।
पहचान पत्र (Identity Proof)
पहचान पत्र में आपको ये सभी डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, पासपोर्ट आईडीई कार्ड आदि) में से कोई भी देना होगा इसलिए बहेतर यही है की आप बताये गए सभी जरुरी पहचान पत्र को अपने पास रखे।
पते का प्रमाण (Address Proof)
अपने एड्रेस प्रमाण में आपको वह एड्रेस वाला डॉक्यूमेंट देना होगा जहाँ आप स्थाई रूप से रहते चले आ रहे है और या आपने पॉलिसी लेते समय जो एड्रेस प्रमाण सबमिट किया था जैसे (Utility बिल, बैंक स्टेटमेंट) आदि।
मेडिकल हिस्ट्री (Medical History)
बिना मेडिकल हिस्ट्री के क्लेम मिलना संभव नही है इसलिए आप अपना मेडिकल जरुर कराये और अपना मेडिकल सरकारी जिला अस्पताल में ही कराये क्योकि सरकारी अस्पताल की मान्यता अधिक होती है।
SBI Life Smart Champ Insurance हिंदी में: Claim Process
डेथ क्लेम (Death Claim)
अगर किसी पर्सन ने अपने बच्चे के भविष्य के लिए एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान ले रखी है और अगर इनकी किसी कारणवश किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है।
तो इस केस में बीमाधारक (परेंट्स) के नोमनी (बच्चो) को एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस के क्लेम फॉर्म को फुलफिल करना होगा।
और इसके साथ ही बीमाधारक यानि पेरेंट्स और नोमनी यानि बच्चो को जरुरी डॉक्यूमेंट क्लेम फॉर्म के साथ अटैच्ड करके सबमिट करने होगे।
मैच्योरिटी क्लेम (Maturity Claim)
जब बीमाधारक अपनी पॉलिसी की पूरी टर्म को पूरा कर लेता है तो उसे अंत में उस इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी की तरफ से एक लम्प सम अमाउंट दिया जाता है जिसे हम मैच्योरिटी अमाउंट कहते है।
पॉलिसी होल्डर या फिर नोमनी को मैच्योरिटी अमाउंट लेने के लिए एक फ्रेश क्लेम फॉर्म भर कर सबमिट करना, बिना क्लेम फॉर्म सबमिट किये पॉलिसी धारक को किसी भी प्रकार का कोई मैच्योरिटी अमाउंट इस पॉलिसी की ओर से नही मिलेगी।
SBI Life Smart Champ Insurance Plan में: बच्चे की मृत्यु होने जाने पर
मृत्यु होने पर प्राप्त राशी (Sum Assured on Death)
अगर पॉलिसी होल्डर ने अपने बच्चे के नाम पर एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान ली है और अगर पॉलिसी टर्म के दौरान उस बच्चे की मृत्यु हो जाती है ।
तो इस केस में पॉलिसी होल्डर (पेरेंट्स) को निर्धारित बीमा रकम और जमा बोनस मिलता है, यह रकम कितना मिलेगा, इस बाद पर निर्भर करता है की पॉलिसी टर्म क्या था।
पॉलिसी लगातार चालू होना (Policy Continuation)
अगर पॉलिसी में किसी बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान टर्मिनेट हो जाती है।
प्लान टर्मिनेट हो जाने के बाद पॉलिसी होल्डर (पेरेंट्स) को इस पॉलिसी के लिए कोई प्रीमियम नही देना होता है और इंश्योरेंस कंपनी की ओर से सीघ्र ही इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस चालू कर दिया जाता है।
दावे का निपटारा (Claim Settlement)
नोमनी (बच्चो की मृत्यु) के बाद पॉलिसी होल्डर (पेरेंट्स) को क्लेम बेनिफिट लेने के लिए क्लेम फाइल करना होता है, जिसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट और प्रूफ भी साथ में सबमिट करना होता है।
SBI Life Smart Champ Insurance Plan में: बच्चे की मृत्यु व क्लेम सेटलमेंट करने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
अगर किसी बीमाधारक के बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पहले से चालू पॉलिसी टर्मिनेट हो जाती है और इसके बाद बच्चे के पेरेंट्स यानि बीमा धारक को क्लेम सेटलमेंट करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता है।
मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
बच्चे की मृत्यु के वैध सरकारी ऑफिसियल व सर्टिफिकेट
पॉलिसी सबंधित दस्तावेज (Policy Document)
क्लेम सेटलमेंट करने के लिए दस्तावेज अनिवार्य है, पॉलिसी खरीदने समय आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से सभी जरुरी डॉक्यूमेंट मिले होंगे जिसमे मूल रूप से पॉलिसी होल्डर और नोमनी की सारी डिटेल और पॉलिसी की डिटेल्स अंकित होती है।
पहचान पत्र (Identity Proof)
क्लेम सेटलमेंट करने के लिए पॉलिसी होल्डर और नोमनी के सभी आवश्यक पहचान पत्र सबमिट करना अनिवार्य होता है, क्योकि बिना पहचान पत्र के क्लेम सेटलमेंट होना संभव ही नही है।
नोट – बिना मृत्यु प्रमाण पत्र,डॉक्यूमेंट या पहचान पत्र के क्लेम सेटलमेंट संभव नही है।
निष्कर्ष (Conclusion) -
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है की आपको SBI Life Smart Champ Insurance in Hindi की पूरी जानकारी इस लेख को पढ़ कर प्राप्त हो गई होगी।
अगर आप एसबीआई की पॉलिसी एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान को लेते है तो इससे आपके बच्चो का भविष्य वित्तीय रूप से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस पॉलिसी न केवल एक पॉलिसी है बल्कि ये आपके लाइफ कवर के साथ साथ आपके द्वारा जमा किये गए अमाउंट (प्रीमियम) को सेविंग की तरह ट्रीट भी करती है।
कुल मिलाकर अगर कहा जाये तो एसबीआई की तरफ से आने वाली यह पॉलिसी बच्चो के भविष्य के विकास जैसे शिक्षा या वित्तीय सुरक्षा को टारगेट करने के लिए यह एसबीआई की एक सर्वोत्तम प्लान है।
इस लेख में इस प्लान के बारे में ए टू जड गाइड किया गया है लेकिन अगर फिर भी आपके मन में एसबीआई स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।