Endowment Plan Meaning in Hindi: क्या है?, अर्थ और फायदे
Endowment Plan Meaning in Hindi: क्या है?, अर्थ और फायदे – आज का यह लेख इसी विषय पर आधारित है जिसमे हम Endowment Plan in Hindi के अर्थ और इसके फायदे को विस्तारपूर्वक जानने और समझने वाले है।
Endowment Plan Meaning in Hindi: क्या है?, अर्थ और फायदे |
Endowment Plan Meaning in Hindi: क्या है?, अर्थ
अगर आप किसी ऐसे इंश्योरेंस पॉलिसी की तलास में है जिसमे आपको इंश्योरेंस कवरेज जैसे की डेथ बेनिफिट, एक्सीडेंटल बेनिफिट, लायबिलिटी बेनिफिट आदि प्रकार के बेनिफिट मिले।
और इसके साथ – साथ आपको आपके जमा किये गए प्रीमियम पर सेविंग की भी सुविधा मिले जिसमे आपको पॉलिसी टर्म कम्पलीट होने के बाद एक सम एश्योर्ड या लम्प सम अमाउंट मिले तो ऐसे में एंडोमेंट प्लान आपके लिए ही है।
क्योकि एंडोमेंट प्लान एक ऐसी प्रकार की पॉलिसी होती है जिसमे आपको लाइफ या अन्य कवरेज के साथ-साथ इसमें सेविंग की भी सुविधा प्राप्त होती है।
जब आप किसी भी प्रकार के एंडोमेंट प्लान को लेते है तो ऐसे में आपको (पॉलिसी होल्डर) उस प्लान के तहत एक सर्टेन पीरियड के समाप्त होने के बाद आपके मतुरिटी पर एक लम्प सम अमाउंट मिलता है।
ये अमाउंट तब मिलता है जब कोई पॉलिसी होल्डर पॉलिसी टर्म के समय पूर्ण रूप से जीवित रहता है।
अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी टर्म पुरे होने के पहले यानि पॉलिसी टर्म के चलते रहने के बीच हो जाती है तो इस केस में पॉलिसी होल्डर के नोमनी को उस पॉलिसी का पूरा कवरेज मिलत मिलता है।
Endowment Plan Meaning in Hindi: के Key फ़ीचर
जीवन सुरक्षा के साथ बचत (Life Cover with Savings)
अगर आप किसी ऐसे इंश्योरेंस प्लान और पॉलिसी ढूंड रहे है जिसमे आप इंश्योरेंस सबंधी कवरेज के साथ साथ अपने पैसे की बचत यानि सेविंग करना भी चाहते है और आगे अपने इंश्योरेंस कवर को भी जारी रखना चाहते है.
जिससे की आप अपने लिए या अपने बच्चो के लिए भविष्य में उनकी या अपनी फाइनेंसियल जरूरतों जैसे की शादी-विवाह, शिक्षा, बिज़नस व रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग कर रहे है।
तो ऐसे में एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपने वाली सभी पॉलिसी में आपको ये सारे Key फ़ीचर मिलते है, आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई सा भी एंडोमेंट प्लान ले सकते है।
प्लान की पूरी रकम (Maturity Benefit)
अगर आप किसी भी एंडोमेंट प्लान को लेते है और उस प्लान को अंतिम समय तक पूरा कर लेते है यानि उस प्लान के पॉलिसी टेन्योर कम्पलीट कर लेते है।
तो ऐसे में आपको आपके द्वारा पूरी जमा की गई राशी और उसपर एक्स्ट्रा बेनिफिट जैसे की बोनस आदि मिलता है और ये अमाउंट आपके जमा की गई धन राशी से ज्यादा ही होता है।
मृत्यु होने पर प्राप्त लाभ (Death Benefit)
अगर किसी पॉलिसी होल्डर ने अपने नाम किसी भी प्रकार की कोई एंडोमेंट पॉलिसी ली है और अगर पॉलिसी टेन्योर के समाप्त होने के पहले ही पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है।
तो पॉलिसी होल्डर के नोमनी को पूरा इन्सुरेड अमाउंट मिलता हैं जो पॉलिसी होल्डर के नोमनी यानि उनके बच्चे पत्नी या घर वाले के अन्य सभी सदस्य को एक तरह की वित्तीय सुरक्षा और स्टेबिलिटी देने में पूरी मदद करता है।
टैक्स में छूट (Tax Benefits)
अगर आप किसी भी टाइप के एंडोमेंट प्लान लेते है जैसे की () आदि प्लान तो आपको इन सभी एंडोमेंट प्लान में इनकम टैक्स की ओर से धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलते है।
आसानी से जमा करने वाली प्रीमियम राशी (Flexible Premium Payment)
अगर आप किसी एंडोमेंट प्लान व पॉलिसी को खरीदते है तो आपको सभी प्लान और पॉलिसी में प्रीमियम जमा करने की प्रक्रिया यानि आसानी से जमा करने वाली प्रीमियम राशी का विकल्प मिलता है।
आप अपने मनमुताबिक निचे दिए गए प्रीमियम जमा करके के विकल्प का चयन कर सकते है।
- Yearly (सालाना में एक बार प्रीमियम जमा)
- Half-Yearly (आधे साल में प्रीमियम जमा)
- Quarterly (हर तीन महीने में प्रीमियम जमा)
- Monthly (हर महीने में प्रीमियम जमा)
Endowment Plan Meaning in Hindi: के फायदे (बेनिफिट)
फाइनेंसियल सिक्यूरिटी (Financial Security)
सभी एंडोमेंट प्लान आपको वित्तिय सुरक्षा मुहैया करते है और यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवारजनों को वित्तिय सुरक्षा मिलती है।
पैसे बनाने के तरीके (Wealth Creation)
जब बीमाधारक की पॉलिसी की मतुरिटी पूरी हो जाती है तो इसके बाद बीमाधारक को वेल्थ क्रिएशन के लिए एक लम्प सम राशी मिलती है, जिसका उसे करके बीमाधारक भविष्य में व्यापार कर अपने पैसे को कई गुना लाभ कमाते है।
कम जोखिम वाला निवेश (Low-Risk Investment)
जितने भी एंडोमेंट प्लान और पॉलिसी होते है उन सभी में निवेश करके का एक फायदा यह भी होता है की इन प्लान और पॉलिसी में जोखिम ना के बराबर या बहुत कम जोखिम होती है।
अब क्योकि एंडोमेंट प्लान में जोखिम कम होता है इसलिए इसमें आपको लगातार अच्छे रिटर्न यानि लाभ मिलते रहते है और साथ ही आपकी लाइफ सबंधित अन्य कवरेज भी जारी रहती है।
लोन लेने की सुविधा (Loan Facility)
हर एंडोमेंट प्लान् और पॉलिसी में बीमाधारक पॉलिसी कंटिन्यू के दौरन अपने ख़राब परस्थितियों में लोन भी ले सकता है।
अगर बीमाधारक किसी एमरजेंसी हालत से गुजर रहा है और ऐसे हालत से बाहर निकलने के लिए लोन लेने की सोच रहा है तो लोन लेने का पूरा बंदोबस्त इस पॉलिसी में होता है आप (बीमाधारक) किसी बैंक या कंपनी से लोन लेने के वजाय इस पॉलिसी के द्वारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
एक बात और यहाँ पर सामने आती है की कोई पॉलिसी धारक अगर एंडोमेंट प्लान को लेते है और अगर वह भविष्य में लोन लेने की चाहत रखत है और वह यह जानना चाहता है की उसे कितन लोन मिल सकता है।
तो यह निर्भर करता है की बीमा धारक ने कौन से एंडोमेंट प्लान को खरीद रखी है और उसका प्रीमियम व कुल सुम एश्योर्ड कितने धन राशी का है।
विशेष लाभ (Riders Benefits)
अगर बीमाधारक चाहे तो वह अपनी एंडोमेंट पॉलिसी के साथ-साथ अलग से अपने लिए कई विभिन्न प्रकार के कवरेज को अपनी चालू पॉलिसी कवरेज में जोड़ (ऐड) सकते है।
जिसमे डेथ बेनिफिट, गंभीर बीमारी होने पर मिलने वाली वित्तिय सुरक्षा आदि सबंधित कवरेज शामिल है।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Endowment Plan Meaning in Hindi जैसे Endowment Plan Kya Hai?, या Endowment plan ke benefits क्या है इसके बारे में इस लेख में पुरे विस्तार से बताया गया है।
अगर आप भविष्य में अपने लिए या अपने परिवारजनों के लिए किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को ले रहे या लेने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको एंडोमेंट वाली पॉलिसी ही लेनी चाहिए।
क्योकि एंडोमेंट प्लान न सिर्फ एक इंश्योरेंस प्लान तक ही सीमित होती है यह एक सेविंग प्लान की तरह भी काम करती है।
जिसमे आपको लाइफ कवरेज के साथ-साथ एक फाइनेंसियल सुरक्षा और स्टेबिलिटी दोनों मिलती है जो आपको भविष्य में होने वाले एमरजेंसी केसेस में आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है।